रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
बदायूँ ।दिनांक 15 अक्टूबर 2024 माह के तृतीय मंगलवार को विकासखंड कादरचौक की न्याय पंचायत बाराचिर्रा की शिक्षक संकुल की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय दबरई में अपराह्न 2:30 बजे से प्रारंभ होकर सायं 4:00 बजे तक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ मां शारदे के पट चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर के किया गया। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा हुई। शिक्षक संकुल राजीव जौहरी ने बताया कि संकुल के सभी विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाने की कार्ययोजना को यथाशीघ्र क्रियान्वित करें क्योंकि इस माह के अंत तक अधिकांश विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
इस माह की बैठक का मुख्य बिंदु यही है कि आगामी माह में डाइट प्रशिक्षुओं द्वारा किए जाने वाले आकलन में अधिकांश विद्यालय निपुण पाए जाएं ताकि अपना जिला निपुण की श्रेणी में आ जाए। शिक्षक संकुल परमानंद ने उपस्थित सभी शिक्षकों को निपुण शपथ दिलाई। उन्होंने गणित किट का उपयोग करके दिखाया और स्वनिर्मित टी एल एम का प्रदर्शन करके दिखाया। शिक्षक संकुल कामिनी रानी ने 18 और 19 अक्टूबर को होने वाली नैट परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इसके लिए प्रत्येक बच्चे की यूनिक आईडी तैयार रखें। सभी शिक्षकों ने अपने विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों को साझा किया और आने वाली चुनौतियों को रखा। अन्य शिक्षकों ने उनका यथासंभव समाधान सुझाया। बैठक के अंत में सभी शिक्षक संकुल ने प्रेरणा एप पर डीसीएफ भरा और अन्य उपस्थित शिक्षकों ने गूगल फॉर्म भर के अपना फीडबैक दिया।