रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय दातागंज बदायूं
बदायूँ।दातागंज नगर पालिका परिषद में बीती रात आर्य रामलीला कमेटी के नेतृत्व में शिव बारात का आयोजन किया गया दातागंज विधानसभा के विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भइया ने पूजा अर्चना कर बारात का शुभारंभ किया बारात दातागंज मधुसूदन आचार्य महाराज के आश्रम से शुरू होकर मोहल्ला कासपुर रोड मोहल्ला शुक्रवार, मोहल्ला बुध बाजार, मोहल्ला अरेला, दुर्गा देवी मंदिर होते हुए मोहल्ला सड़क होकर कोतवाली के सामने से गुजरती हुई श्री राम कोल्ड स्टोरेज पर बारात का समापन हुआ बारात में काली अखाड़ा आकर्षक झकियां बैंड बाजो पर नृत्य करती कलाकार थी।
लोगों ने शिव बारात का जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। बारात के बाद दातागंज में मेले का आयोजन शुरू हो गया है जो दीपावली तक चलेगा।जिन मार्गो से शिव बारात निकली उन पर नगर पालिका अध्यक्ष नैना गुप्ता ने विशेष सफाई व्यवस्था कर पानी एवं चूने का छिड़काव कराया देर रात बारात का समापन हुआ बारात में सुरक्षा के लिए विशेष प्रबन्ध किया गया। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह कोतवाली प्रभारी अहिरत कुमार दलबल के साथ रहे। शिव बारात श्कुसल निपटने पर पुलिस एवं प्रशासन ने चैन की सांस ली ।शिव बारात में मेला अध्यक्ष मोंटी गुप्ता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पति अनूप गुप्ता विनोद अग्रवाल शैलेंद्र एडवोकेट देवेश कुमार सिंह तोमर सहित नगर के गणमानय लोग व्यापारी एवं मेला कमेटी के पदाधिकारी व प्रतिष्ठित संभ्रांत लोग थे।