रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
मोहम्मदी खीरी उर्से जाकिरी खाकसारी के मौके पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया
आज दिनांक 23 अक्टूबर हिंदू मुस्लिम कौमी एकता हुसैनी दंगल का आज 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक कार्यक्रम लगातार तीन दिवसीय तक चलेगा मोहम्मदी खीरी उर्से जाकिर के मौके पर मोहल्ला सरैया में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नामी ग्रामीण पहलवान तशरीफ ला रहे हैं इस कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने फीता काटकर किया शुभारंभ कार्यक्रम में आए पहलवान जावेद गनी पहलवान जम्मू कश्मीर। कन्टपा पहलवान केरल । नकाबपोश पहलवान। एप्पल पहलवान राजस्थान। मौसमी पहलवान गोलू पहलवान बनारस मेवा थापा पहलवान नेपाल आदि देश-विदेश के लगभग 25 पहलवान इस विराट दंगल में भाग ले रहे हैं यह जानकारी दंगल अध्यक्ष मोहम्मद इलियास अली ने दी इस मौके पर दंगल का संचालन कर रहे एडवोकेट विनोद तिवारी समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार शिवम राठौर वार्ड सभासद्पति अशपाक मंसूरी मियां कमरुल हसन कादरी के नेतृत्व में या कार्यक्रम संपन्न हो रहा है


