एसओजी/सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम ने किया लूट का खुलासा, सामान बरामद
* वादी द्वारा दी गयी थी लूट की फर्जी सूचना व कथित लूटा गया चांदी के जेवरात लगभग 03 किलोग्राम वादी के पास से किया बरामद।
सूरज गुप्ता
सिद्वार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह द्वारा घटना के अनावरण हेतु एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर अरुणकान्त सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 25.10.2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कथित रुप से लूटा गया जेवरात चांदी के लगभग 03 किलो ग्राम शत-प्रतिशत सामान वादी के पास से बरामद किया गया। कतिपय व अस्पष्ट कारणों से वादी ने लूट की फर्जी कहानी रची थी। ज्ञातव्य हो कि दिनांक 22.10.2024 को मुकदमा वादी विनोद कुमार वर्मा पुत्र स्व0 राधेश्याम वर्मा निवासी उसका राजा थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि वह स्वर्ण व्यवसायी है और गांव में घूम फिर कर ज्वेलरी की खरीद व बिक्री करता है। करीब 2.5 किलो चांदी के जेवरात तथा 30 ग्राम सोने के जेवरात लेकर गांव मे गया था। ग्राम धोबहा व बुचहा के बीच सुनसान स्थान पर 02 व्यक्ति अज्ञात बाईक सवार द्वारा तमंचा दिखाकर उसके सभी जेवरात लूट लिये गये।जिसके सम्बन्ध में थाना उसका बाजार पर मु0अ0सं0 195/2024 धारा 309(4) वी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। वहीं वादी से पुलिस द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके बयान व घटना क्रम मे विरोधाभास पाया गया। अतः वादी के दुकान व आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक किया गया तो पाया गया कि वादी द्वारा मात्र 04-05 चांदी के पायल झोले मे रखकर मोटरसाईकिल की डिक्की मे रखकर पूर्व नियोजित तरीके से फर्जी सूचना देने के उद्देश्य से ही निकला था। कथित सभी जेवरात उसके तिजोरी से बरामद हुआ तथा वादी द्वारा कथित घटना स्थल के पास से झाड़ी मे रखा गया उक्त झोला भी बरामद कराया गया। जिसमे मात्र खाली डब्बे व प्लास्टिक की पन्नी पायी गयी। झोले मे रखे हुये 04-05 चांदी के पायल के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब वो पायल मै झोला फेकने से पहले निकालकर जेब मे रख लिया था। जिसे बाद मे ले जाकर तिजोरी मे रख दिया। मेरे पास कोई सोने के जेवरात नही थे। मैं बढ़ा-चढ़ा कर मुकदमा लिखवाया था। फर्जी सूचना देने के बावत पूछा गया तो बता रहा है कि मेरी मानसिक दशा ठीक नहीं है, मेरा इलाज व दवा चल रहा है। मै सोचा कि मुकदमा लिखवा दूंगा तो मुझे सरकार से रूपया अथवा जेवरात मिल जायेगा। वादी मुकदमा के जेवरात कहीं से उधार लाने अथवा बीमा कराने के बारें में जानकारी की जा रही है। वहीं बरामदगी में चांदी के जेवरात 03 किलो, 100 ग्राम सोना व 3400 रूपया नगद व एक अदद कपड़े का झोला था। इस दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार रवीन्द्र सिंह, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक शेषनाथ यादव, प्रभारी सर्विलांस सेल उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक सन्तोष कुमार यादव, एसओजी टीम से हेड कांस्टेबल राजीव शुक्ला, कांस्टेबल दिलीप कुमार, कांस्टेबल आशुतोष धऱ दूबे, कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव, कांस्टेबल छविराज यादव, कांस्टेबल वीरेन्द्र त्रिपाठी, कांस्टेबल रोहित चौहान, सर्विलांस सेल टीम से मुख्य आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा, आरक्षी अभिनन्दन सिंह औरउसका बाजार पुलिस टीम से कांस्टेबल अनुपम सिंह, कांस्टेबल अनुपम यादव, कांस्टेबल पन्ने लाल ,महिला कांस्टेबल कालिन्दी यादव मौजूद रहें।