बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर
8 नवंबर नगर पिहानी के मोहल्ला ज्वाला देवी मंदिर में स्थित प्राचीन चक्र तीर्थ जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण की आस जगी है। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी ,अश्विनी बाजपेई ,अरुण अग्निहोत्र आदि कर्मचारियों ने ज्वाला देवी मंदिर के चक्र तीर्थ पर पहुंचकर सर्वे किया। पूर्व में इस मंदिर पर अमावस्या पर मेला लगता था और चक्र तीर्थ में भक्तगण स्नान किया करते थे। चक्र तीर्थ बदहाल होने के कारण मेला लगना बंद हो गया।कुछ दिन पूर्व मंदिर के महन्त प्रेमी बाबा के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद के सागर पांडेय ,संजेश कुमार, अनुज शुक्ला समेत दर्जनों लोगों ने चक्र तीर्थ के जीणोद्धार की मांग अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह की थी। ईओ अमित कुमार सिंह ने गोपाल अवस्थी को निर्देश दिया कि एस्टीमेट भेजें ।शासन से बजट स्वीकृत होते ही चक्र तीर्थ के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी पर आस्था से जुड़े लोगों में खुशी देखी जा रहा है। जीर्णोद्वार के लिए सर्वे होने से बजट स्वीकृत होने की उम्मीद बढ़ गई है।