75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कुछ लोगों पर किया मार-पीट
* घर व दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का लगाया आरोप।
सूरज गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
जिले के नगर पंचायत इटवा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड नं0-13 का मामला प्रकाश में आया है। 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कुछ लोगों पर मारपीट करने व घर व दुकान पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया। वहीं वृद्ध महिला का बड़ा आरोप है कि मेरे पति के मौत के बाद अपने दोनों बच्चों के नाम पैतृक जमीन को विरासत कर दिया। दोनों बेटे अपना-अपना हिस्सा लेकर घर व जमीन पर काबिज है। नगर पंचायत इटवा के डुमरियागंज रोड पर मेरे हिस्से में एक मकान व दुकान था, जिसपर अवैध रूप से कब्जा किया है और मेरे साथ मार-पीट भी की। पीड़ित वृद्ध महिला ने एसडीएम से शिकायत की, लेकिन उक्त प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ। एसडीएम इटवा ने थानाध्यक्ष इटवा को निर्देश दिया कि दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को निस्तारण करायें। वहीं महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई और अभी तक थानाध्यक्ष साहब ने मेरा घर व दुकान खाली नहीं कराया गया। वहीं बुजुर्ग महिला का यह भी बयान है कि दुकान के भाड़े से मेरा जीवन यापन चलता है, उस पर भी अवैध कब्जा किया है।