लखीमपुर खीरी
खैरहनी गांव के लोग पानी व कीचड़ में निकलने को मजबूर
रिपोर्ट – राम सजीवन
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जनपद जिला लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन व ब्लाक निघासन के अंतर्गत खैरहनी गांव में कुछ रास्ते आज भी ऐसे पड़े हैं जिन पर गाड़ी निकलना तो दूर की बात है आप पैदल भी नहीं निकल सकते जबकि प्रजापति मोहल्ले से होते हुए रास्ता गौशला वा सभी लोगों के खेतों की तरफ जाता है लेकिन अभी तक उसे रास्ते पर किसी भी अधिकारी व संबंधित व्यक्ति की नजर नहीं पड़ी जो रास्ता बनवा दिया जाए जिससे लोगों को आने-जाने में किसी प्रकार की मुसीबत का सामना करना ना पड़े काफी दिन से भरा रास्ते पर पानी व कीचड़ जिसमें पनप रहे मच्छर जिससे लोगों को मलेरिया व डेंगू जैसे भयानक बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है