विद्युत करंट लगने से भैंस बकरी की मौत
संवाददाता अनुपम कुमार की रिपोर्ट
सूरतगंज बाराबंकी। सोमवार सुबह ग्यारह हजार वोल्टेज की हाई टेंशन बिजली लाइन पर शॉर्ट सर्किट के चलते तार टूटकर भैंस व बकरी पर गिर गया। जिसकी चपेट में आकर करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गईं। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक थाना रामनगर क्षेत्र के मुरारी पुरवा मजरे कजियापुर निवासी हरिराम पुत्र गनई की भैंस व उसके पुत्र मनोज कुमार की बकरी करंट की चपेट में आ गई।
धू-धू कर जलने की आवाज सुनकर घर वाले बाहर निकले तो देखा कि 11000 वोल्टेज की हाई टेंशन विद्युत लाइन जानवरों पर गिर गई है। देखते ही देखते मौके पर तमाम ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर थाना रामनगर की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद विद्युत विभाग व पशु चिकित्सक की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद पीड़ित ने रामनगर के कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी को लिखित शिकायती पत्र देकर बिजली विभाग के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज कराया है। वही पशु चिकित्सक बसंत राय पाटिल ने भैंस व बकरी के शवों का पीएम के लिए नमूना ले लिया है। इस दौरान एस.एच.ओ अजय कुमार त्रिपाठी, महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी व डॉ बसंत राय पाटिल के साथ प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह आशुतोष सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।