टेम्पो असंतुलित होकर पलटा कई लोग घायल एम्बुलेंस से इलाज हेतु ले जाया गया अस्पताल

रिपोर्ट – इन्द्र जीत वर्मा

बाराबंकी फतेहपुर चालक द्वारा अचानक टैम्पू मोड देने की वजह से वह सडक पर पलट गया हादसे के बाद उसमे बैठे मां बेटे सहित चार लोग घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का उपचार किया जा रहा है। सोमवार को बेलहरा रोड स्थित चककाजीपुर के पास फतेहपुर से सवारियां लेकर बेलहरा कि तरफ जा रहे एक खटारा तीन पहिया टैंम्पू के सडक पर ही पलट जाने से हादसा हो गया। सडक हादसे में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के टांडपुर तुरकौली निवासी हासमी(30) उनका पुत्र मोहम्मद आजम(5) पुत्री आसमा(3) तथा इसी थाना क्षेत्र के बिहुरा निवासी विद्यावती(50) उनकी पुत्री शुभी(18) घायल हो गयीं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया। जहां मौजूद चिकित्सकों की निगरानी में सभी का उपचार किया जा रहा है। घायल विद्यावती ने बताया की वह कस्बे के पटेल चौराहा स्थित स्टैंड से चलने वाले टैंम्पू मे बैठकर अपने घर जा रही थी कि कुछ दूरी पर ड्राइवर द्वारा अचानक गाडी मोड दी गयी जिसके बाद टैंम्पू एका-एक मौके पर ही पलट गया। कस्बा चौकी प्रभारी हरीशचंद्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के साथ अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *