प्रेम जाल में फंसाकर रचाया शादी,नगदी व जेवरात लेकर भागी युवती।
रिपोर्ट जीत नाग
फतेहपुर बाराबंकी।
घर से कमाने गए युवक को प्रेम जाल में फंसाकर एक युवती ने पहले उससे शादी रचाया और फिर अपने पिता व भाई के साथ ससुराल में आकर घर में रखी नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बता दें कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सरसंडा निवासी गिरधर गोपाल पुत्र कृष्णानंद शुक्ला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका छोटा भाई भूपेंद्र कुछ दिन पूर्व में मध्यप्रदेश के सिंधी काम करने गया था। जहां पर उसकी प्रिया सिंह से दोस्ती हो गई और युवती ने शिकायतकर्ता के भाई को प्रेमजाल में फंसा कर शादी कर लिया। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को भूपेंद्र के साथ प्रिया की शादी हुई। जिसके बाद वह अपनी ससुराल सरसंडा आई। यहां कुछ दिन रूकी और फिर लखनऊ चली गई। जिसके बाद फिर 8 मई को प्रिया अपने भाई अमन सिंह व पिता अरविन्द बहादुर चौहान के साथ ससुराल पहुंची। जहां सभी रिश्तेदार रात को घर में रुके। सुबह भोर होने से पहले अचानक तीनों गायब हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों अपने साथ एक लाख रूपया नगद और करीब दो से तीन लाख की जेवरात उठा ले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद जब लड़के पक्ष के लोग मध्यप्रदेश के सिंधी पहुंचे। तो उसने झूठे केस में जेल भेजवा दिया। वहां से छूटने के बाद मोहम्मदपुर खाला पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने जब कोई सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने कोर्ट की शरण लिया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।