ग्राम पंचायत झरुआ इन्टरलॉकिंग के कार्य को कराकर भुगतान को लेकर भ्रष्टाचार जोरों पर
सूरज गुप्ता
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत ग्राम पंचायत झरुआ इन्टरलॉकिंग के कार्य को कराकर भुगतान कराने
का मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि कार्य आईडी 3151004069/आरसीसी/
958486255823537618 के अलावा भी कई वर्क आईडी के इंटरलाॅकिग के नीचे मिट्टी का प्रस्तर लगाकर इंटरलांकिग का कार्य व भुगतान हुआ है। वहीं मानक विहीन इन्टरलाॅकिग कार्य में लाखों की लूट हुई है, ग्रामीणों ने डीएम से ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव पर दर्जनों शिकायत की है। ग्रामीणों के शिकायत के बावजूद जिलाधिकारी के आदेशों का पालन निचले स्तर के अधिकारियों के द्वारा न करने पर जांच व कार्यवाही अधर में लटक जाती है। इन्टरलाॅकिग के अधिकतर मामलों में जांच अधिकारी नाजायज दबाव में आकर दोषी को बचाने की बेहतरीन खोज में मशगूल रहते हैं। वहीं ग्रामीणों ने विस्फोटक भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत का संज्ञान लेने की अपील के साथ त्वरित कार्यवाही की मांग किया है। मामला खण्ड विकास बढ़नी के ग्राम पंचायत झरुआ का है। वहीं नवागत खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही की बात कही है।