डीएम ने प्रसिद्ध मेले भारतभारी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

सूरज गुप्ता

भारतभारी/सिद्धार्थनगर।

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक स्थल भारतभारी में लगने वाले प्रसिद्ध मेले का मंगलवार को फीता काटकर एवं विधि विधान से पूजा कर शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले प्रशासनिक मेले को राजकीय मेले का दर्जा प्राप्त होगा। स्थानीय स्तर से फाइल शासन स्तर को भेज दी गयीं है। भारतभारी स्थल का हर स्तर से विकास किया जायेगा। वन्दन योजना के तहत 2 करोड़ रुपए शासन से प्राप्त हो चुके हैं। डीपीआर तैयार है, जल्द ही विकास कार्य शुरू हो जायेंगे। मेले के दौरान अब तक इकट्ठा धनराशि का प्रयोग मन्दिर के चौमुखी विकास के लिए किया जायेगा। इसके लिए प्रशासनिक समिति व स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जायेंगे। इस पर कार्य लगातार हो रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर अखण्ड कीर्तन, भजन-पूजन, भण्डारा व स्नान ध्यान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चलेगा। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी न्यायिक डुमरियागंज करमेंद्र, सीओ सतीश चन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार रवि कुमार यादव, ईओ भारतभारी राजन गुप्ता, मेला व्यवस्थापक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *