छात्रा कु0 मनीषा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज का किया शिलान्यास *डीएम, सीएमओ एवं डुमरियागंज के एसडीएम भी उपस्थित थे।

सूरज गुप्ता

सिद्धार्थनगर।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 की हाई स्कूल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली राजकीय उ0मा0 वि0 कूडी, डुमरियागंज की छात्रा कु0 मनीषा पुत्री लालमन द्वारा मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा कु0 मनीषा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मेरे द्वारा 03 माह पूर्व निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर अवस्था में था। मेरे द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर भवन के ध्वस्तीकरण हेतु शासन से अनुमति लेकर ध्वस्त कराया गया। इसके पश्चात क्रिटिकल गैप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुमरियागंज का शिलान्यास किया जा रहा है। इसके बन जाने से यहां के लोगों को इलाज कराने में सुविधा होगी। प्रशासन की कोशिश रहेगी बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा से इस भवन का उद्घाटन कराया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2024 की हाई स्कूल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली राजकीय उ0मा0 वि0 कूडी, डुमरियागंज की छात्रा कु0 मनीषा पुत्री लालमन द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 03 माह में एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *