स्थायी लोक अदालत के लिए 01 पेशकार, 01 आशु लिपिक व 01 चपरासी की जानी है नियुक्ति
सूरज गुप्ता
सिद्वार्थनगर।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के पत्र संख्या 1324/एसएलएसए-23-2016 दिनांकित 07 सितम्बर 2020 के साथ सलग्नक उ0प्र0 शासन के शासनादेश संख्या 02/2018/661/सात-न्याय-7-2018-47/2002 दिनांकित 30 जनवरी 2018 के द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में गठित स्थायी लोक अदालत के लिए निर्धारित मानदेय ₹ 9,000/- प्रतिमाह पर एक पेशकार एवं निर्धारित मानदेय ₹ 9,000/- प्रतिमाह पर एक आशुलिपिक ग्रेड-2 तथा निर्धारित मानदेय ₹7000/- प्रतिमाह पर एक चपरासी के पदों पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष से प्राप्त निर्देश दिनांकित 08.11.2024 के कम में नियुक्ति की जानी है। इस सम्बन्ध में जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत कर्मी अर्ह है, जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो। उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अहं आवेदकों से दिनांक 30.11.2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन पत्र अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के नाम से पंजीकृत डाक से प्रेषित किये जा सकते है अथवा सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के कार्यालय में कार्य दिवस में प्राप्त कराये जा सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा। नियुक्त होने वाले कर्मचारियों का कार्यकाल अधिकतम 02 वर्ष का होगा एवं मानदेय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण/राज्य सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अधीन होगा। उक्त आशय की जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर सेन्टर दीवानी न्यायालय परिसर मनोज कुमार तिवारी द्वारा दिया गया है।