आकाश मिश्रा बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी
शहर के मोहल्ला महाराज नगर आवास विकास में आधी रात से तालाब पर जेसीबी चलाकर पाटा जा रहा है। जिससे तालाब का अस्तित्व मिटने की कगार पर है। जबकि इस तालाब पर शीत कालीन सत्र में विदेशी पक्षियों का रैनबसेरा रहता है।
जल सरक्षण का दावा करने वालो की आंखे हैं बंद।
भूमाफियाओं के चलते जेसीबी से धड़ल्ले से तालाब को पाटा जा रहा है।
पहले से ही आधे तालाब का अस्तित्व मिटा चुकी आवास विकास परिषद,कर चुकी महंगी प्लाटिंग।