बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर

13 नवंबर गोला गोकर्णनाथ भारत विकास परिषद शाखा गोला के तत्वाधान में मंगलवार को बजाज शुगर मिल द्वारा नगर में भीषण प्रदूषण एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु किए जाने के संदर्भ में जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी गोला विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक गोला चंद्रशेखर सिंह को दिया गया। शाखा में ज्ञापन में मांग की है। कि गोला स्थित बजाज शुगर मिल द्वारा किए जा रहे प्रदूषण से यहां का जनमानस विभिन्न रोगों से ग्रस्त हो रहा है। मिल की चिमनी से निकलने वाली केमिकल युक्त राख सबसे अधिक समस्या उत्पन्न कर रही है। इस राख से आंख रोग, सांस रोग, त्वचा रोग सहित विभिन्न बीमारियां उत्पन्न हो रही है। जिसके चलते इलाके का जल भी दूषित हो रहा है। वहीं घरों की छतों पर राख के ढेर लग जाते हैं। गोला मिल का वर्तमान पेराई सत्र जो कि 8 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है उसके बाद से गोला नगर की यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है। विगत कई वर्षों से प्रकाश में आया है।
कि मिल के पेराई सत्र के दौरान विभिन्न मार्ग दुर्घटनाओं में कई व्यक्ति काल कलवित हो चुके हैं। भारत विकास परिषद शाखा गोला के अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीक्षित ने कहा कि उक्त सभी बिंदुओं पर सक्षम अधिकारी उचित व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करे। जिससे कि गोला का जनमानस स्वच्छ हवा में सांस ले सके। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. आदर्श दीक्षित, रवि सक्सेना, श्वेतांक सक्सेना, जितेंद्र सिंह सुरेश कुमार मिश्रा सहित शाखा के लोग मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *