*सी एच ओ गरिमा राय के कुशल निर्देशन में महिलाओ का हुआ टीका करण*

*ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत वर्मा*

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरकामऊ में गर्भवती महिला वा धात्री महिलाओं को टीका करण किया जा रहा है इस अभियान के साथ साथ संचारी अभियान के तहत दस्तक अभियान भी चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मच्छर जनित बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बनाए हुए है। दस्तक अभियान के दौरान सी एच ओ गरिमा राय और आशा घर-घर जाकर लोगों को रोगों से बचाव के प्रति जागरूक कर रहीं हैं। इसके साथ ही लक्षण के आधार पर कोविड, बुखार और टीबी के मरीजों को ढूंढने का काम कर रहीं हैं, ताकि समय रहते उनका उपचार शुरू कराया जा सके सी एच ओ गरिमा राय वा आशा बहू ने बताया गर्भवती व धात्री महिलाओं के टीकरण के साथ साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चलाया गया हम लोगो के द्वारा घर-घर जाकर बुखार और खांसी वाले लोगों के साथ-साथ कुपोषित बच्चों को भी चिन्हित किया जा रहा गया इसके बाद सभी लोगों की जांचें भी होंगी इतना ही सी एच ओ गरिमा राय ने बताया की मेरे द्वारा वा मेरी टीम ए एन एम सुनीता मौर्य , आशा अनुराधा ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए भी ग्रामीणों को संदेश दिया और जागरूक भी किया इस कार्यक्रम में सी एच ओ गरिमा राय, एएनएम सुनीता मौर्य, आशा बहू अनुराधा आदि उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *