साइबर कोतवाली टीम द्वारा साइबर फ्राड से बचने के उपाय बताए गए।
ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी :
डिजिटल दुनिया तेजी से आनलाइन सेवाओं की तरफ बढ़ रही है। एक तरफ जहाँ सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो जाती है वहीं इन आसानी से मिलने वाली सुविधाओं में आनलाइन फ्राड होने की भी काफी संभावना रहती है। सोशल मीडिया साइट पर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल एप्प के द्वारा भी लोगों को आनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ठगी से बचने व सचेत रहने के लिए राजकीय हाईस्कूल बड़ेल में साइबर कोतवाली टीम द्वारा साइबर फ्राड से बचने के उपाय बताए गए। साइबर कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में आनलाइन ठगी अनेकों प्रकार से हो रही है। अगर आपके व्हाट्सएप्प पर या मैसेज के माध्यम से कोई लिंक आती है और आपको लालच दिया जाता है तो उस झांसे में आकर कभी भी उस लिंक को न खोलें इससे आपके फोन की सारी जानकारी ठगों तक पहुंच जाएगी। ग्रीन गैंग के संस्थापक प्रदीप सारंग ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि- शारीरिक बल और धन बल से ज्यादा ताकतवर होता है मस्तिष्क बल। मस्तिष्क बल यानी दिमाग दिमाग की शक्ति के सामने सारी शक्तियां सारे बल परास्त हो जाते हैं। इन मानसिक शक्ति को विकसित करने के लिए हमें अपने मन में चल रहे सवालों को शिक्षक अथवा संरक्षक से जरूर पूछना चाहिए। इससे ज्ञान बढ़ता है, तर्क शक्ति भी बढ़ती है और होता मस्तिष्क शक्ति का विकास। सोशल एक्टिविस्ट सूरज सिंह गौर ने कहा-आज का युग सोशल मीडिया के युग में परिवर्तित हो गया है।हम अपनी सारी मन की बातें सोशल साइट्स पर शेयर करते हैं।हम कहां जा रहे हैं ये सारी जानकारी हम पोस्ट करते हैं लेकिन इन जानकारियों का ठग और चोर इस्तेमाल कर उसका फायदा उठाते है। इसीलिए हमें ये जानकारियां शेयर करने से बचना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ मंजू श्रीवास्तव, साइबर टीम से अंकित कुमार, नीरज यादव ने भी सम्बोधित किया। कक्षा 10 की छात्राओं रंजना व सोनाली द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया और कंचन तिवारी ने आभार प्रकट किया। विद्यालय के शिक्षक रुद्र प्रकाश सिंह, किरण देवी की सक्रिय भूमिका रही।