बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 13 नवंबर

धौरहरा खीरी। आगामी 15 नवंबर पूर्णिमा को गाजंर क्षेत्र के सबसे प्राचीन मेले की शुरुआत गंगा स्नान से शुरू होकर लगभग एक सप्ताह चलने वाले मेले की प्रशासनिक अफसरों ने आपसी मानीटरिगं करते हुए कार्य पूरा कर लिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार जिले में गांजर के नाम से मशहूर ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी के तट प्रतिवर्ष लगने वाले(करीब 105 वर्ष पुराने)ठुठवा मेंला लगने के स्थान की प्रशासनिक अफसरों ने जगह का चयन कर हालात का जायजा लेकर तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं। घाघरा नदी की रेतीली भूमि पर आने जाने वाले मार्गों की चौड़ाई 60 फिट व लिकं मार्गों का चयन किया गया। प्रशासन द्वारा मेला परिसर में फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी की बात कही गई है।प्रशासनिक अफसरों ने मेले में राजनैतिक दलों द्वारा लगने वाली जगह का चयन अलग किया गया है। गांजर के प्रसिद्ध मेले में लकडी से बने उत्पादों,मीना बाजार,हरमाल व मिठाई की दुकाने सहित अन्य प्रकार की दुकानों व खेल तमाशा करने वालो के लिए जगह चिन्हित हुईं हैं।घाघरा नदी के तट पर श्रद्धालुओं के स्नान व ध्यान/लगंर व भंडारे के लिए भी जगह तय है। मेले में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साथ एस डी एम धौरहरा, तहसीलदार धौरहरा,नायब तहसीलदार धौरहरा व फिरोजाबाद के साथ राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की फौज भी लगाई गई है ताक किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति टाली जा सके।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि मेले में थाना ईसानगर में तैनात उप निरीक्षक राजकुमार सरोज को ठुठवा मेला प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासनिक इंतजामात में 4 थाना प्रभारी निरीक्षक,25 उप निरीक्षक,5 महिला उप निरीक्षक,80 सिपाही,40 महिला सिपाही,40 होमगार्ड,2 सेक्सन P A C , 3 प्लाटून फ्लड P A C 3 यातायात निरीक्षक,12 ट्राफिक आरक्षी, लोगों के स्नान करते वक्त 4 स्टीमरो की तैनाती की गई है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *