प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी में नसबन्दी शिविर का हुआ आयोजन
सूरज गुप्ता
बढ़नी/सिद्वार्थनगर
जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्य को साकार करने के लिए गुरुवार को मोबियस फाउण्डेशन के सौजन्य से जननी कॉट टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी पर नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र की 6 महिलाओं ने जनसंख्या नियन्त्रण की स्थाई विधि अपनाकर प्रदेश के जनसंख्या नियन्त्रण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जननी टीम के सर्जन डॉ0 पी0 कनौजिया और जिला प्रबन्धक देवेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि जननी टीम में सभी प्रशिक्षित स्टाफ जैसे ओटी टेक्निशियन संजीत कुमार, स्टाफ नर्स रानी और अमृता, काउन्सलर आकांक्षा, और लैब टेक्नीशियन सचिन शामिल हैं, जो परिवार नियोजन की सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षित हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी के अधीक्षक डॉ0 अविनाश चौधरी और उनकी टीम का सहयोग उल्लेखनीय रहा। छोटा परिवार सुखी परिवार के सपने को पूरा करने के लिए और दो बच्चों में तीन साल का अन्तर रखने के लिए जननी संस्था द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जननी टीम के माध्यम से आईयूसीडी, कापर टी और अंतरा इंजेक्शन की सेवाएं भी निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।