रिपोर्ट:_ मोहम्मद आदिल उप तहसील प्रभारी धामपुर
बिजनौर। सोशल मीडिया का खुमार युवाओं के दिलों दिमाग पर ऐसा छाया है कि जिम्मेदारी निभा रहे युवा भी इस लत के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही मामला बिजनौर में सामने आया। शहर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को वर्दी में रील बनाना भारी पड़ गया।वीडियो वायरल हुई तो सिपाही को लाइन हाजिर करते हुए जांच बैठा दी गई है। शहर कोतवाली की आबकारी चौकी पर तैनात विशाल मलिक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तमाम वीडियो अपलोड हैं। इसमें कुछ ऐसी वीडियो भी हैं, जिसमें सिपाही विशाल मलिक वर्दी में और ड्यूटी के दौरान रील बनाते हुए नजर आ रहे हैं। सिपाही की रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने कड़ा कदम उठाया। उन्होंने सिपाही को तुरंत लाइन हाजिर करते हुए मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। उधर, बताया जा रहा है कि कई अन्य सिपाही और महिला सिपाही भी रील बनाकर अपने अपने अकाउंट पर वायरल करते रहते हैं।