संजय शर्मा का परिवार. बहुआयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर
19 नवंबर बरवर खीरी नगर पंचायत बरवर के लिए एक बेहतर अध्यक्ष साबित होते नजर आ रहे हैं संजय शर्मा बरवर नगर पंचायत को जैसा अध्यक्ष चाहिए जैसी अगुवाई करने वाला नेता नहीं समाजसेवी चाहिए बरवर की जनता के लिए जिस तरीके से आवाज उठाना चाहिए उस पर खरा उतरते नजर आ रहे हैं संजय शर्मा इसीलिए बरवर की जनता ने भरोसा जता कर तीसरी बार नगर पंचायत बरवर की जिम्मेदारी संजय शर्मा के हाथों में दी है बताते चले बरवर नगर पंचायत की राजनीति की धुरी संजय शर्मा का परिवार माना जाता रहा है बरवर नगर की राजनीति में महारत हासिल कर चुके संजय शर्मा का परिवार हमेशा से ही राजनीति में रहा है बताते चलें शर्मा जी के बाबा स्वर्गी राम भजन शर्मा कभी विधायक हुआ करते थे और बरबर की राजनीत की दिशा तय किया करते थे तब से शर्मा जी का परिवार राजनीति करता आ रहा है और आज बरवर नगर पंचायत के लिए एक बेहतर नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में साबित होते नजर आरहे हैं पिछली बार बरबर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष नसरीन बानो पर बरवर की जनता ने भरोसा जताकर अध्यक्ष बनाया था लेकिन बरबर की जनता ने नसरीन बानो को लगभग ढाई सौ वोटो से पराजित कर संजय शर्मा को नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी की कमान तीसरी बार दे दी बरवर की जनता का मानना है बरवर नगर पंचायत के लिए बरवर नगर पंचायत की भविष्य के लिए विकास के लिए सड़कों के निर्माण के लिए नाला नालियों के निर्माण के लिए सौंदर्यीकरण के लिए संजय शर्मा से अच्छा अध्यक्ष नहीं हो सकता बरवर की समस्याओं को सुनना और उनका निस्तारण करना जितनी खूबसूरत अंदाज से संजय शर्मा करते हैं वह बरबर की जनता को बहुत पसंद आ रहा है फिलहाल बताते चलें बरवर नगर पंचायत के सभासदों ने बरवर नगर पंचायत पर अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगाते आए हैं लेकिन सभासदों को डील करना सभासदों के साथ सहमति बनाना नगर पंचायत के बोर्ड को लेकर चलना बहुत ही भली प्रकार से जानते हैं शर्मा जी ने एक दिए गए इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि मैं अबैध तरीके से कोई ना तो काम कर सकता हूं और ना ही बोर्ड के किसी सभासद का काम कर सकता हूं सभासदों की निजी स्वार्थ को लेकर मैं हमेशा नाराज रहता हूं इसीलिए नगर पंचायत पर सभासद आरोप लगाते रहते हैं लेकिन सारे आरोप निराधार हैं और शर्मा जी ने कहा की बरवर के विकास के लिए मैं शासन से बहुत जल्द धनराशि स्वीकृत करवाऊंगा जिससे एक और गौशाला बन सके क्योंकि एक कान्हा गौशाला है उसमें 200 पशु रखने की क्षमता है लेकिन उससे अधिक पशु हमारी गौशाला में है मैं बरवर नगर पंचायत का जिम्मेदार प्रथम नागरिक हूं जो जनता ने बनाया है मैं उसे जिम्मेदारी को देखते हुए एक नए गौशाला की शासन से मांग करूंगा जिससे और पशुओं को गौशाला में रखा जा सके बरवर की जनता के लिए मैं 24 घंटा सेवा के लिए तत्पर हूं किसी भी समय हमें फोन लगाकर समस्याओं से अवगत करा सकते हैं और मैं उसका तत्काल संज्ञान लेकर उसे समस्या का समाधान करूंगा जो हमारी जिम्मेदारी है मैं बिना भेदभाव के नगर पंचायत में कार्य कर रहा हूं हमारे कार्यकाल में कर्मचारी अनुशासन में रहते हैं समस्याओं को लेकर नगर पंचायत बरवर में नगर वासी जाते हैं मैं उनका सम्मान करता हूं फिलहाल बरवर नगर पंचायत के अध्यक्ष संजय शर्मा बरवर की जनता के लिए लोकप्रिय साबित हो रहे हैं बरवर की जनता के हिसाब से कार्य करना जितना सुंदर तरीका अध्यक्ष संजय शर्मा जानते हैं वह बरबर की जनता को बहुत पसंद आ रहा है फिलहाल बरवर नगर पंचायत की जनता आने वाले टाइम में फिर एक बार अध्यक्ष बना सकती है