गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने चंद घंटों में खोज निकला
अजीतमल,औरैया। अटसू क्षेत्र के बीघेपुर निवासी एक युवक अटसू बाजार में अपने निजी कार्य के लिए आया था। इस दौरान उसका एंड्रॉयड मोबाईल फोन कहीं गिर गया, जिसकी सूचना उसने अटसू चौकी इंचार्ज को दी। सूचना पर उप निरीक्षक संजीव कुमार मय हमराहियों ने कई लोगों से पूछताछ की। कुछ देर बाद गुलाब सिंह पुत्र सुख लाल निवासी बीघेपुर का मोबाईल मिल गया। मोबाईल पाकर उक्त युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुलाब सिंह ने बताया कि मेरे मोबाईल में कई महत्वपूर्ण फोन नंबर और कई महत्वपूर्ण वीडियो व फोटो पड़े हुए थे। मोबाईल पाकर गुलाब सिंह ने पुलिस को धन्यवाद दिया।