रिपोर्ट: दीपक कुमार
प्रयागराज के उतरावं थाना क्षेत्र के महुआकोठी में तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर जिससे अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम महटीकर निवासी रामराज पटेल (50) पुत्र रामदीन पटेल महुआकोठी पेट्रोल पंप के पास उनकी साइकिल की दुकान है दुकान पर पंचर बनाकर अपना जीवन यापन किया करते थे। तीन भाइयों में वह बड़े थे तथा अविवाहित भी थे।
बुधवार शाम 7:30 बजे की फूलपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पल्सर मोटरसाइकिल ने रामराज को जोरदार टक्कर मार दी मौका पाकर बाइक सवार मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए परिजनों ने आनन -फानन में एक निजी अस्पताल में ले गए जहां हालत नाजुक देखकर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल मे डॉक्टरों ने मृत बताया पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।