🔵मीडिया अधिकार मंच भारत के पदाधिकारियों नें कथा वक्ता आचार्य श्री रामशरण दास महाराज को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया

औरैया। अजीतमल क्षेत्र के अलीपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा के वक्ता आचार्य श्री रामशरण दास महाराज नें श्रीमद भागवत कथा के सातवें प्रसंग में कृष्ण लीला एवं कंश वध की लीला सुनाते कंस की दासी कुबजा मोक्ष की कथा सुनाते कहा कि कुबजा को तीन जगह से टेड़ी बताते हुये कहा कि मनुष्य भी कुबजा की ही भांति तीन लोभ जिनमें काम क्रोध व लोभ के कारण अंधा है।

आज भागवत कथा में आचार्य श्री रामशरण दास महाराज को मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर, प्रदीप मिश्रा अमर उजाला पत्रकार सहित, प्रधान सचिव डा. जेपी राजपूत, महामंत्री अनिल अवस्थी, प्रधान सचिव अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष बिबेक मिश्रा, बरिष्ठ पत्रकार रामजी पोरवाल, दिनेश शुक्ला,रजनीश कुमार,अनुज तिवारी, आदि साथियों नें भगवान राम दरवार देकर उन्हें फूल माला पहिनाकर सम्मानित करते उसने आशीर्वाद लिया है।

श्रीमद भागवत कथा के समापन के बाद अपने संगठन मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर एवं प्रधान सचिव जेपी राजपूत नें नवनियुक्त औरैया के जिलाध्यक्ष बिबेक मिश्रा, महामंत्री अनिल अवस्थी आदि पदाधिकारियों को उनके आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed