बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 14 दिसम्बर
Id no.UP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में लापता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत आज दिनांक-14.12.2024 को थाना गोला पुलिस द्वारा 03 वर्षीय रुद्रांश पुत्र राहुल नि0 मरघट रोड वार्ड नं0 6 थाना गोला जनपद खीरी को लगभग 02.30 घंटों में सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
घटना का विवरण-
आज दिनांक-14.12.2024 समय लगभग 15.00 बजे थाना गोला पर राहुल पुत्र दिनेश कश्यप नि0 मरघट रोड वार्ड न0 6 थाना गोला खीरी ने सूचना दी कि उनका 03 वर्षीय पुत्र रूद्रांश लापता/गुमशुदा हो गया है। जिसके पश्चात प्रभारी निरीक्षक थाना गोला द्वारा तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर रुद्रांश उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसके पिता को सुपुर्द किया गया।
लापता/गुमशुदा का विवरण-
रुद्रांश (उम्र लगभग 03 वर्ष) पुत्र राहुल नि0 मरघट रोड वार्ड नं0 6 थाना गोला जनपद खीरी