बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 15 दिसम्बर
Id.noUP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना खीरी पुलिस द्वारा, दिनांक 14.12.2024 को थाना खीरी के ओयल क्षेत्र के मरखापुर बार्डर पर हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 नफर अन्तर्जनपदीय अभियुक्तों 1.दिलीप सिंह पुत्र उदयभान सिंह 2. निशांत सिंह पुत्र अवनीश सिंह 3. राहुल गौतम पुत्र दिनेश सिंह को लूट का एक अदद मोबाइल फोन बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
घटना का सक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 13.12.2024 को थाना खीरी पर वादी- नीरज कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम पकरिया/भटपुरवा थाना हरगांव जनपद सीतापुर द्वारा सूचना दी कि वह जनपद लखीमपुर खीरी से अपना काम समाप्त करने के पश्चात अपने घर पकरिया/भटपुरवा, हरगांव जनपद सीतापुर वापस जा रहे थे, तभी ओयल कस्बा के आगे मरघट के पास एक व्यक्ति द्वारा हाथ देकर उनकी मोटरसाइकिल को लिफ्ट मागने हेतु रोका गया। वादी के मोटरसाइकिल रोकने के पश्चात उपरोक्त व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल की चाभी को बलपूर्वक निकाल लिया गया, जिसके पश्चात उपरोक्त व्यक्ति के अन्य 02 सहयोगी पीछे से आकर वादी को मोटरसाइकिल से खींचकर बलपूर्वक गन्ने के खेत में ले गए। जिसके पश्चात अभियुक्तों द्वारा वादी की शर्ट फाड़कर वादी के हाथ पांव व मुँह को बांध दिया गया व तलाशी लेने पर पैसे न मिलने पर वादी के साथ मारपीट की गई। उपरोक्त संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के पश्चात तत्परता दिखाते हुए उ0नि0 नदीम अहमद व का0 प्रमेश कुमार के घटनास्थल पर पहँचने के पश्चात तीनों अभियुक्त अपनी मोटरसाइकिल (UP 78 DB 8189) को मौके पर ही छोड़कर भाग गए थे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 24 घंटे के अन्दर घटना के सफल अनावरण एवं शत प्रतिशत बरामदगी के फलस्वरूप पुलिस टीम के उत्सहावर्धन हेतु 10,000 रूपये के नगद ईनाम की घोषणा की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- दिलीप सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी ग्राम परई रायपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (उम्र 31 वर्ष)
- निशांत सिंह पुत्र अवनीश सिंह निवासी ग्राम परई रायपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद (उम्र 21 वर्ष)
- राहुल गौतम पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम परई रायपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर (उम्र 23 वर्ष)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 0509/24 धारा 309(6) बीएनएस
बरामदगी का विवरण-
एक अदद लूट का मोबाइल फोन (SAMSUNG)
घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-उ0नि0 प्रवीर कुमार गौतम
2-उ0नि0 नदीम अहमद खान
3-का0 प्रमेश कुमार
4-का0 मन्दीप सिंह
5-का0 पंकज निर्मल