बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 15 दिसम्बर
Id.noUP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गोला पुलिस द्वारा, किसान का अपहरण करने सम्बन्धित घटना के सम्बन्ध में थाना गोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 678/2024 धारा 62,140(3),115(2) बीएनएस से संबंधित अपह्रत विपिन पुत्र प्रभूदयाल निवासी द्वारिकागंज थाना गोला जिला खीरी के अभियुक्त की तलाश थाना गोला पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी । जिसमे सीसीटीवी फोटेज की मदद व मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 15.12.2024 को समय प्रातः 08.40 बजे अलीगंज रोड पर नहर पुल के आगे जमुनाबाद फार्म कृषि महाविद्यालय के पास से थाना गोला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विशाल वाजपेई पुत्र अखिलेश वाजपेई नि0 मो0 बाजार सिंधौली कस्बा व थाना सिंधौली जिला सीतापुर को अपहरण मे प्रयोग की गई कार UP32FU5216 बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)/309(6) बीएनएस की बढोत्तरी की गई है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा से विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त:-
विशाल वाजपेई पुत्र अखिलेश वाजपेई नि0 ग्राम बाजार सिंधौली कस्बा व थाना सिंधौली जिला सीतापुर ।
बरामदगीः-
कार न0 UP32FU5216(अपहरण मे प्रयोग की गई कार )
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
उ0नि0 मो0अनीस
उ0नि0 डिम्पल कुमार
का0 गौरव सिंह