बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 15 दिसम्बर
Id.noUP31058726280406081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
भारतीय योग संस्थान लखीमपुर,द्वारा जन कल्याण की भावना से नगर वासियों के लिए स्थानीय गुरु नानक इंटर कॉलेज में दिनांक 11= 12.=2024 से 15= 12=.2024 तक पांच दिवसीय नि शुल्क योग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया।,जिसमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने , पेट से संबंधित घातक रोगों , मधुमेह , हृदय रोग , पित्त दोष , मोटापा , हड्डीदोष , कब्ज,गैस,पथरी ,दस्त,अपच, अल्सर,आदि रोगों से छुटकारा पाने के लिए योग के माध्यम से उपायों को प्रशिक्षित योग शिक्षको द्वारा बताया गया।
आज समापन दिवस पर अपर उप जिलाधिकारी रेनू मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन व स्वागत गीत अर्चना श्रीवास्तव व एकता गुप्ता के माधुर्य स्वर में सराहनीय रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट ने तथा संचालन शिवराम वर्मा जिला मंत्री एवम् अशोक तोलानी संगठन मंत्री द्वारा किया गया ।
सेवक सिंह अजमानी,संरक्षक नरेश चंद्र वर्मा प्रांतीय प्रधानपूर्वी उत्तर प्रदेश तथा के ०पी ०त्रिपाठी मार्गदर्शक की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम में महिला जिला प्रधान अर्चना श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही । महिला जिला मंत्री कामिनी मिश्रा,संगठनमंत्री सुशीला सिंह सहित सभी महिला,पुरुष, क्षेत्रीय प्रधान, मंत्री,
जिला कार्यकारिणी सदस्य,केंद्र प्रमुख ,मीडिया प्रभारी व साधक/साधिकाओ ने शिविर में सहभागिता की आज के मुख्य आसनों में सूर्य नमस्कार,त्रिकोणासन,योग मुद्रा,मंडूकासन,हास्यासन,प्राणायाम में उज्जायी, भ्रामरी,भस्त्रिका आदि शिवराम वर्मा द्वारा तथा ध्यान रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट द्वारा संपन्न कराया गया।
रोग प्रतिरोधक क्षमता संवर्धन से संबंधित मुद्राओं विशेषकर
वायु मुद्रा,सूर्य मुद्रा, अपान मुद्रा, अपान वायु मुद्रा,अंगुष्ठ मुद्रा आदि की संपूर्ण विधि व जानकारी नरेश चंद्र वर्मा द्वारा दी गई। सेवक सिंह अजमानी संरक्षक द्वारा योग का जीवन में महत्व तथा योगासन व व्यायाम के अंतर को बखूबी बताया।
मनोज वर्मा ने योग मंजरी पत्रिका के गुणों तथा अपना अनुभव साझा किया।
मुख्य अतिथि रेनू मिश्रा अपर उप जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में योग से प्रेरित होकर बोली कि यह बहुत ही अच्छा सामाजिक परोपकारी कार्य है जो भारतीय योग संस्थान निःशुल्क कर रहा है। अब मैं भी नियमित योग साधना अपनाऊगी।।
आज समापन अवसर पर शिविर में बताए गए आसनों,प्राणायाम,तथा योग से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमे शशिकांत श्रीवास्तव ने प्रथम ,प्रेमपाल वर्मा ने द्वितीय, वी ०के० वंशवार ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल अर्जित किए।
अंत में शांति पाठ तथा प्रसाद वितरण के साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला प्रधान रमेश कुमार वर्मा एडवोकेट द्वारा समापन की घोषणा की गई