श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहापुर महोदय के निर्देशनुसार, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पुंवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण मे चलाये जा रहे अभियुक्तो के सत्यापन व अवैध हथियार के दुरूपयोग व बिक्री को रोकने हेतु सघन अभियान,वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अपराध की रोकथाम के क्रम मे थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले नामजद अभियुक्त को किया गिरफ्तारः-

संक्षिप्त विवरणः- थाना पुवायां पर वादी द्वारा लिखित तहरीर देकर अभियुक्त लक्ष्मन पुत्र मलखान निवासी ग्राम चौसेडा थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर द्वारा वादी की नावालिक पुत्री के साथ अंतरग फोटो खींच लेना और वादी की पुत्री से कहना कि आज रात मेरे पास आना नहीं तो तेरे फोटो व वीडियो नेट पर डाल दूंगा जिससे परेशान होकर वादी की नाबालिक पुत्री द्वारा अपने घर पर कमरे में फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 536/24 धारा 108 बीएनएस पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध श्री राकेश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही हैं।
आज दिनांक 15.12.2024 को थाना पुवायाँ पुलिस को जरिये मुखविर खास सूचना मिली कि आपके मुकदमें में वांछित अभियुक्त लक्ष्मन उपरोक्त रोडवेज बस स्टैण्ड कस्बा पुवायां के सामने खडा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को रोडवेज बस स्टैण्ड पर पकड लिया पकडे हुए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो व्यक्ति ने अपना नाम लक्ष्मन पुत्र मलिखान निवासी ग्राम चौसेडा थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया जो थाना हाजा के मु0अ0सं0 536/24 धारा 108 बीएनएस के नामजद अभियुक्त है अतः अभियुक्त को जुर्म से भली भांति अवगत कराते हुए समय 13.35 बजे हिरासत पुलिस लिया गया तथा थाना लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः

  1. लक्ष्मन पुत्र मलिखान निवासी ग्राम चौसेडा थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर
    पंजीकृत अभियोगः¬¬ –
  2. मु0अ0सं0 536/24 धारा 108 बीएनएस थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
    गिरफ्तारी/बरामदगी टीम का विवरण:-*
  3. निरीक्षक अपराध श्री राकेश सिंह थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  4. उ0नि0 श्री मोहित कुमार थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर
  5. का0 2793 अनिल कुमार थाना पुवायाँ जनपद शाहजहाँपुर

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *