थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी
लंका थाना एस एच ओ है काफी सक्रिय।
क्षेत्रवासी करते हैं पूरा सहयोग।
रोहित सेठ
वाराणसी सोमवार के दिन होने के कारण थाना क्षेत्र लंका के विभिन्न चौराहों पर वाहनों की अत्यधिक संख्या होने के कारण यातायात पर काफी दबाव था सुगमता से यातायात व्यवस्था संचालन हेतु थाने के समस्त उप निरीक्षक व आरक्षी यातायात को सुगमता से चलाये जाने हेतु विभिन्न चौराहा पर लगाए गए जिससे यातायात व्यवस्था काफी हद तक सुव्यवस्थित चली गोदावरी लॉज रश्मि नगर मोड़ के पास वाहनों के खड़े होने के कारण गोदावरी लाज के प्रबंधक को हिदायत दिया गया तथा वाहनों का चालान नियमानुसार किया गया ।