रिपोर्ट चंद्र हास वर्मा

निघासन खीरी
विकासखण्ड निघासन की ग्राम पंचायत ग्राम रकेहटी देहात की झोलहू मैदान स्थित गौशाला का खण्ड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने अत्यधिक ठण्ड को देखते हुए औचक निरीक्षण किया, इस दौरान गौवंशीय पशुओ के लिए 3 एकड़ हरा चारा व कैल्शियम युक्त ताजा पानी, ठण्ड से बचाव हेतु शेड चारो तरफ विधवत तरीके से तिरपाल व विभिन्न जगहों पर अलाव स्टैंड में अलाव जलते मिले जिनके चारो तरफ गौवंशीय पशु एकत्रित होकर आग सेंक रहे थे। साथ ही अन्य सभी व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी दिखी। साथ ही खंड विकास अधिकारी जयेश कुमार सिंह ने सभी गौ सेवकों को भीषण ठंड देखते हुए उनको एक एक गर्म शॉल वितरण किया गया और सभी गौ सेवकों को भी ठंड से बचने के लिए कहा गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *