रिपोर्ट चंद्र हास वर्मा
लखीमपुर खीरी। वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटपुरवा के मजरा लौखनिया स्थित गौशाला से गुरुवार की रात एक गोवंश को तेंदुए ने खींचकर अपना निवाला बना लिया। क्षत विक्षत का शव पड़ोस के खेत में बरामद किया गया। गोवंश का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद तेंदुए की चहल कदमी से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। ग्रामीणों की माने तो इससे पहले भी हिंसक तेंदुआ कई गोवंशों को अपना शिकार बन चुका है। लेकिन वन विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। फिलहाल घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।