-प्रेस नोट-
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राम आशीष यादव व थाना प्रभारी मन्सूरपुर श्री उमेश रोरिया के नेतृत्व में आज दिनांक 03.01.2025 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड बेगराजपुर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से ग्राम बेगराजपुर की तरफ कच्चे रास्ते से घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किया गया। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 03.01.2025 को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र बेगराजपुर में बालाजी क्रिस्टल डिस्टलरी के कर्मी तथा वादी द्वारा थाना मन्सूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त मानवीर उर्फ इमानविल उर्फ सैमुएल द्वारा उनकी 06 वर्षीय पुत्री की दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना कारित की गयी है। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 02/2025 धारा 137(2)/65(2)/103(1) बीएनएस तथा 5(जे)(4)(एम)/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना मन्सूरपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में ग्राम बेगराजपुर के रास्ते से आर रहा है। पुलिस टीम जब मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो अभियुक्त वहां पैदल आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर ईंख के खेतों में भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। थाना मंन्सूरपुर पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. मानवीर उर्फ इमानविल उर्फ सैमुएल पुत्र आदम निवासी संगमा गांव कटहल गढी थाना समागुड़ी, जनपद नगाँव, असम ।
बरामदगी-
01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री उमेश रोरिया थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगऱ।
2. उ0नि0 श्री किशन सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री ललरित कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
5. है0का0 757 शिवम त्यागी थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 721 अजय कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
7. का0 2376 चन्द्रवीर सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE