बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 5 जनवरी
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
नगर पालिका की ओर से ठंड होते ही लगातार डलवाई जा रही भूसी व लकड़ी,
आज शाम होते ही पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की ओर से भूसी लकड़ी सहित एक सुखी विशाल जड़ को हर चौराहों पर रखवाया गया,
ये सुखी विशालकाय जड़ चौबीस घंटे इस घनघोर शीतलहर में दिनरात जलती रहेगी,
इससे रात्रि हमसफ़र,गरीब असहाय, व व्यवसायिक लोगों को काफी हद तक राहत मिलेगी,
गोला नगर पालिका की ओर से सभी चिन्हित जगहों पर भूसी व लकड़ी की व्यवस्था के साथ अलाव लगाया जा रहा है,
आज गोला के सदर चौराहा पर विशालकाय सुखी जड़ रख क़र अलाव को रखने से,जरूरतमंद लोगों ने सराहनीय कार्य बताया है, साथ ही ये भी कहा कि आजतक इस तरह की कड़कती ठंड में इस प्रकार का अलाव कभी किसी प्रतिनिधि ने नहीं लगवाई।