बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 5 जनवरी
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी में आज दिनांक 05/01/2025 को एसो. ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर्स ऑफ़ इंडिया इकाई लखीमपुर खीरी की एक कार्य कारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। जिसमे रमेशचंद्र मिश्र ,सत्यदेव श्रीवास्तव,व संजय गुप्ता को संरक्षक, डा.राकेश कुमार शर्मा को अध्यक्ष, शबाब खान को महामंत्री,राघवेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष रमाशंकर मिश्र को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुरेश चंद्र शुक्ल और राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष, रमेश चंद्र मिश्र रईस उस्मानी व ब्रह्म ऋषि नागर को मंत्री, विपिन बिहारी बाजपेई संगठन मंत्री, वी के सिंह प्रचार मंत्री,व्यवस्था समिति में प्रमुख राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जे पी मिश्र,मनोज दीक्षित और राज मल्होत्रा कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र गुप्ताआदि निर्वाचित हुए। निर्वाचन के बाद एक बैठक हुई जिसमें एसो. द्वारा दिनांक 19/12/2024 को दिया गए ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए सूचना निर्देशक लखनऊ को पत्र लिखने हेतु खीरी जिलाधिकारी को सभी के द्वारा साधुवाद दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसो. के प्रति व अपने सदस्य साथियों के हित के प्रति हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर बैठक को शबाब खान,रमेश चंद्र मिश्र,राजेंद्र सिंह, संजय गुप्ता और बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेश चंद्र शुक्ल ने भी संबोधित किया।