बदायूं : भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल रसूलपुर बिलहरी मृतक किसान किशन पाल के घर जाने पर प्रशासन ने लगाई रोक दर्जनों कार्यकर्ताओं के काफिला सीओ सिटी की वार्ता की उन्होंने का शांति व्यवस्था हेतु अभी 2 दिन के बाद ही मृतक के गांव जा सकते हो हम आप को साथ लेकर चलेंगे इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा किशन पाल राठौर गरीब किसान जिसके घर पर खाने को अनाज भी नहीं है उसकी आत्महत्या पर गहरा दुख है परंतु प्रशासन संवेदना व्यक्त करने भी नहीं जाने देता आखिर कैसा शासन चल रहा है योगी बाबा का नहीं सुनी जाती है फरियादी गरीब मजदूर मजदूरों की जिला अधिकारी भी अपने कार्यालय में नहीं बैठती हैं ऐसी सैकड़ों प्रकरण है बग्रेन तालाब 96 बीघा पर एसडीएम बिसौली भू माफियाओं से मिलकर गलत आख्या देने वाले बिसौली तहसील दार मोटा आर्थिक समझौता किए हुए 81 दिन से बैठे हैं बग्रेन तालाब के भूस्वामी परंतु जिलाधिकारी और एसएसपी भू माफियाओं से 96 बीघा तालाब मुक्त नहीं करा पाए ।

इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किशनपाल राठौर गरीब किसान था । जिसके लिए जिले में न्याय नहीं मिला माननीय मुख्यमंत्री से आए पत्रपालीनहीं मिला और उसने आत्मदाह कर लिया जिले भर में गरीब किसान मजदूर निरंतर आंदोलन करते हैं परंतु जिला प्रशासन आंदोलनों के लिए नकार रहा है । एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी माननीय श्री आदित्यनाथ योगी बाबा जी यह फरमान जारी करते हैं कोई भी भूमाफिया प्रदेश में नहीं है वह तमाम प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं परंतु बदायूं में उन्हीं के आला अफसर भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं और उनसे मोटा धन अर्जित करके गरीबों के हकों को उनके फरमान के लिए भी इस धरती रौध रहे है । श्री सक्सेना ने कहा इस प्रकरण में जिला अधिकारी और एसएसपी भी कम दोषी नहीं है आखिर क्यों नहीं सुनी जाती गरीबों की फरियाद जिला अधिकारी नहीं बैठती है । अपने कार्यालय में आज सीओ सिटी ने सुबह ही मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना को मोबाइल से बात करके कहा कि आपका प्रतिनिधिमंडल यह समय शांति व्यवस्था हेतु रसूलपुर बिलारी नहीं जा सकता क्योंकि शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है 2 दिन बाद हम आपको स्वयं लेकर रसूलपुर मृतक के घर चलेंगे ।

आज भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रमुख महासचिव रामा शंकर शंखधर, जिले के युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव, वयोवृद्ध नेता झाझन सिंह, जिले के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबा अजय पाल सिंह, बदायूं तहसील अध्यक्ष नूरुद्दीन, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना, नगर अध्यक्ष हारून गोश, नगर उपाध्यक्ष सतीश साहू, अजब सिंह राजपूत, पप्पू शैफी, तहसील अध्यक्ष बिल्सी सद्दाम हुसैन, सत्तार कुरैशी, जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र पाली, बाबा बृजपाल त्यागी महाराज, हरचरण लाल वर्मा, रामबाबू कश्यप, कमल कश्यप, श्रवण कश्यप, रामदास कश्यप, तिलक, चंदन कश्यप, विजय कुमार कश्यप शिवदयाल सागर, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नसरीन चौधरी, बृजपाल प्रजापत, जाबिर हुसैन, आरिफ गाजी समेत दर्जनों नेता आज मालवीय आवास गृह में एकत्र हुए जैसे ही प्रशासन अनुमति देगा मृतक किशनपाल के घर के लिए भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल जाएगा जाम मृतक के लिए सांत्वना देकर उसके परिवार जनों के लिए 25 लाख रुपए की मांग करेगा । भारतीय किसान यूनियन ने कहा है मृतक गरीब मजदूर है उसके परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी बा 25 लाख रुपया मुआवजे के तौर पर दिया जाए ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *