सहसवान : उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल की टिप्पणी से अधिवक्ता आक्रोशित हैं। विशेष सचिव के एक जारी किये गये पत्र पर अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट किया। पत्र में अधिवक्ताओं को अराजक कार्यों में लिप्त होने पर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने विरोध में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सहसवान को सौंपा गया। शुक्रबार को बार एसोसिएशन सहसवान के बैनर तले एक आवश्यक सभा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र नारायण की अध्यक्षता में हुई ।

जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष प्रमुख सचिव द्वारा अधिवक्ताओं को अराजक तत्व बताना एव उनके खिलाफ क्षेत्राधिकारहीन प्रशासात्मक कार्यवाई किए जाने के संबंध में अधिवक्ताओं ने रोष प्रकट किया और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 20 मई को विरोध दिवस मनाया और विशेष सचिब के कृत्य की निंदा की इस प्रस्ताब को राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को भेजने का निर्णय लिया गया और सभा ने ये भी निर्णय लिया ग समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहेंगे। सभा का संचालन महासचिव सरफ़राज़ अली नवेदएडवोकेट ने किया इस मौके पर श्याम कुमार गुप्ता,जितेंद्र सिंह, मोहम्मद हनीफ, सोहिल अहमद,सत्यभान सिंह, सोमबीर सिंह,सतीश यादव, मज़ाहिर अली,मुजाहिर अली,आसिम अली,रागिब अली,धर्मेद्र यादव सहित अधिकांश अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed