ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत वर्मा
बाराबंकी। रविवार को श्री राम वन कुटीर हडियाकोल आश्रम पर आपसी सहयोग से ग्राम पंचायत टिकरा पट्टी के प्रधान वीरेंद्र यादव द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि मानवता की सेवा के लिए विश्व प्रसिद्ध श्री राम वन कुटीर हड़िया कोल आश्रम जहां पर 09 जनवरी से लेकर 25 जनवरी 2025 तक निशुल्क विशाल नेत्र शिविर के तहत नि:शुल्क आपरेशन हो रहे हैं। जिसमें हार्निया, बवासीर, यूट्रस के आपरेशन नेत्र आपरेशन के बाद से शुरू होंगे जिनका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है।
इस विशाल शिविर में बाराबंकी जनपद से लेकर गैर जनपद व गैर प्रान्तों तक के गरीब मरीज स्वास्थ्य लाभ हेतु हजारों की संख्या में शिविर में आते है। इस आश्रम में क्षेत्रीय गणमान्य लोगों द्वारा आपसी सहयोग से 12 जनवरी 2025 को आश्रम पर विराजमान श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर एक विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद रूपी भोजन मरीजों के साथ आए सहयोगियों को वितरण किया गया।
इस अवसर पर वीरेन्द्र प्रधान,ललित प्रधान,डॉ रवि वर्मा,डॉ तरुण वर्मा,रामसनेही कोटेदार,सूरज वर्मा,मुलायम,अली हुसैन,कल्लू,सुनील रावत,राधेश्याम,मनमोहन सिंह, सत्यम,वाहिद,महेंद्र वर्मा,देवेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।