रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय बदायूं
बदायूं। विजयनगर कॉलोनी के शिब मंदिर पर आज अयोध्या में विराजमान भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर शिव मंदिर पर छोटी छोटी बच्चों ने मंदिर मे संस्कृत कार्यक्रम कर खुशी मनाई जिसमें बच्चों ने भगवान राम के भजनों पर डांस किया मंदिर के पुजारी ने पुरस्कार वितरण करें
मंदिर के पुजारी ने श्री राम लला की आरती करी अनेक दीप जलाकर आरती उतारकर भगवान श्री राम की वंदना की। श्री राम क़ो मिष्ठान का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद रूप में बांटा गया।
इस अवसर पर आराध्या, नित्त्या, अर्पिता, अश्विक, कुशल, नव्या, अंश, माहि, इशिका, साँची, अन्य बच्चों ने प्रोग्राम में हिस्सा लिया और भक्त जानो ने उपस्थित होके प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई।