रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
लखीमपुर खीरी: जिला कांग्रेस कमेटी लखीमपुर खीरी द्वारा माननीय प्रियंका गांधी जी वायनाड सांसद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व पूर्व उत्तर प्रदेश प्रभारी का जन्म दिवस हर्ष-उल्लास जोशो-खरोश से मनाया गया, तथा प्रिंस मोहम्मद जुल्करनैन उस्मानी द्वारा केक काट कर श्रीमती गांधी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई दी गई व उनके उम्र दराज होने की कामना की गई। इस मुबारक मौके पर प्रियंका गांधी जिन्दाबाद, राहुल गांधी जिन्दाबाद, सोनिया गांधी जिन्दाबाद व मल्लिकार्जुन खड़के जी के जिन्दाबाद के नारों से हाल गूंज उठा। डा०रईस अहमद उस्मानी ने माननीय प्रियंका गांधी जी शान उर्दू का शेर पढ़ा, तुम जिओ हजारों साल ,हर बरस के दिन हों, पचास हजार। कार्यक्रम में डा०रईस अहमद उस्मानी उपाध्यक्ष, डा०रवि शंकर त्रिवेदी, दीपक बाजपेई, संजय गोस्वामी, अब्दुल रहीम, अब्दुल कैयूम, अब्दुल लतीफ, रामपाल शाक्य महासचिव,अकील अहमद, अंजुम कद्र प्रदेश महासचिव, संध्या जायसवाल प्रदेशमहासचिव , रवि तिवारी,और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,तथा राम जीवन राज जी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।