🔵कार्यक्रम में दातागंज ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र बिक्रम सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर शैलेश पाठक रहे मौजूद।

🔵परशुराम पब्लिक स्कूल दातागंज के प्रबंधक अजय मिश्रा के द्वारा स्कूल प्रांगण में कराया गया कंबल वितरण कार्यक्रम।

रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
दातागंज बदायूं।स्कूल परिसर में ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र बिक्रम सिंह और डॉक्टर शैलेश पाठक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अतेंद्र बिक्रम सिंह ने स्कूल प्रबंधक अजय मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में स्कूल की तरफ से इतने लोगों को कंबल बांटने का इंतजाम किया गया जो वास्तव में सराहनीय कार्य है। कमजोर और वृद्ध व्यक्तियों के लिए ये ठंड बेहद घातक है।

स्कूल प्रबंधक अजय मिश्रा जी ने ऐसे व्यक्तियों की मदद करके पुण्य का काम किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर शैलेश पाठक ने कहा कि परशुराम पब्लिक स्कूल में शिक्षा का स्तर तो ऊंचा है ही, समाजसेवा में भी स्कूल स्कूल समय समय पर अपना योगदान देता रहता है। स्कूल के प्रबंधक अजय मिश्रा धन्यवाद के पात्र हैं, जिन्होंने कड़कड़ाती ठंड में कमजोर और बेबस लोगों को कंबल भेंट कर उन्हें राहत देने का काम किया। स्कूल प्रबंधक अजय मिश्रा ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान करीब सौ से अधिक कंबल वितरित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *