रिपोर्ट: विश्वनाथ
आगरा।थाना शमशाबाद आगरा में अंतराज्यीय गिरोह के एक गैंगस्टर अन्य 5आरोपी सहित कुल 6 लोगो को थाना शमशाबाद व सर्विलांस सहित पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
चोरों के कब्जे से तमंचा कारतूस सोने व चांदी के आभूषण बोरी में पीतल व गिलट के पुराने बर्तन और एक स्कॉर्पियो बरामद हुई जिनकी कीमत (9.85लाख) व नगद ₹38500 बरामद किए गए।