रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं।स्विफ्ट कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे तीन शातिर चोरों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।यह चेकिंग अभियान एस एस पी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपराधियों अभियान में आज कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों चोरी की स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया है ।
शातिर चोर कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर घूम रहे थे पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों ने अपना नाम जीतन बर्मा पुत्र विनोद वर्मा निवासी सिरासोल थाना बिल्सी जनपद बदायूं ,समीर वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी जनपद बदायूं पंकज वर्मा पुत्र अशर्फी लाल मोहल्ला पटियाली सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूं ने कासगंज से चुराई गई स्विफ्ट कार रजिस्ट्रेशन नम्बर डी एल 9सी ए के 3350 फर्जी नबर प्लेट आश्रय आवास बदायूं बाई पास छोटे सरकार रोड पर से गिरफ्तार किया गया है।स्विफ्ट कार से संबंधित थाना कासगंज में पंजीकृत हैं।