बेला,औरैया।जनपद के बेला थाना क्षेत्र में चोरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बीती रात चोरों ने बंद पड़े एक ढाबे का ताला तोड़ा दिया। सूचना पर कंट्रोल रूम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की है। जिले के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम भवानी पुरवा निवासी राजीव कुमार पुत्र मानसिंह ने थाना बेला ने तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने दो वर्ष पहले बेला तिर्वा मार्ग पर अपने निजी मकान में चल रहा ढाबा चोरी हो जाने की वजह से बंद कर दिया था। अब उस मकान में कुछ ढाबे के बर्तन और भूसा भरा रहता है। आज बुधवार सुबह जब वह अपने मकान के सामने पहुंचे तो देखा ढाबे में लगा ताला टूटा पड़ा हुआ था। ताला टूटा देख उसने तुरंत कंट्रोल रूम पुलिस को डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरबी 112 आशीष पाठक घटना स्थल पर पहुंचे, और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंची थाना पुलिस। बीते कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला जारी हैं। विगत एक सप्ताह पूर्व मल्हौसी में खाद की दुकान का शटर काटकर चोरी की गई। थी। बीते सोमवार एक मकान की दीवाल काट कर चोरी का प्रयास किया गया। और आज बंद ढाबे का ताला तोड़ ढाबे के बर्तन किए पार। संजीव कुमार ने थाना बेला में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। देखना है कि पुलिस प्रशासन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाता है अथवा नतीजा ढांक की तीन पात जैसा ही रहेगा।