औरैया थाना में शिकायत करने गए स्कूली बच्चों के पिता को शिकायत करना पड़ा भारी पुलिस ने थाने में बैठाया एक तरफा पुलिस की कार्यवाही से बच्चों के पिता को नही मिला न्यायएम एस वाई पब्लिक स्कूल महेवा रोड पर स्थित स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के पिता का आरोप लेट लपेट बच्चों को छोडा जाता बच्चों को घर कल दिनांक 23 /1/2025 को शाम पांच बजे तक जब स्कूल से बच्चे घर नही पहुंचे तो बच्चो के घर के लोग पहुंचे थे स्कूल बच्चों के पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोपस्कूल प्रबंधक की दवंगई के चलते रोज स्कूल के बच्चों को टाइम वे टाइम पहुंचाया जाता था घर।