रिपोर्ट:विनोद यादव
गोरखपुर।कैम्पियरगंज क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत भौराबारी ग्राम प्रधान ममता देवी पत्नी विजय कुमार उर्फ धारा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा किसान जागरूकता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरजीत एवं पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य इजहार अली , आंगनवाड़ी मेहरुन्निसा एवं सहायिका फूलमती, रैली के संचालन इoएoजीoकेo मंजीत एवं कलस्टर कोऑर्डिनेटर जाकिर एवं असलम एवं दयाराम तथा कम्युनिटी मोबिलाइज नगमा खातून एवं मास्टर ट्रेनर संजू के देखरेख में रैली निकाल गई जिसमें ग्राम सभा भौराबारी के मॉडल किसान एवं लिंक फार्मर एवं गांव के लोग भी रैली में शामिल रहे।जिसमें दयाराम के द्वारा जैविक खाद कैसे बनाते हैं इसके बारे में सिखाया।