जिला खीरी :- खीरी जिले के तहसील पलिया कला में पटीहन रोड व लखीमपुर खीरी आसपास के क्षेत्र में भारत पे कंपनी के एक कर्मचारी शिवम सचान जो कि कई लोगों के यहां मशीन लगाकर गए और उनसे ₹3300 की मशीन का चार्ज लिया और उसके बाद उनको मंथली रेंट के बारे में बताया कि मैं जेडएम को मेल डलवा दे रहा हूं आपका कोई मंथली चार्ज नहीं कटेगा जब आप दो लाख से ऊपर का ट्रांजैक्शन करेंगे तब आपका चार्ज कटेगा। उसके बाद लगातार उपभोक्ताओं की चार्ज कटता रहा जिसकी जानकारी शिवम सचान और कंपनी को भी दी गई। जानकारी देने के बाद लगभग तीन-चार महीने से शिवम ने फोन उठाना ही बंद कर दिया लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं यहां तक की कंपनी के नोडल ऑफिसर के मेल आईडी पर ईमेल भी भेजी गई किंतु मेल आईडी भी गलत निकली जिस पर ईमेल जा नहीं पाई जब इसकी जानकारी कंपनी के कर्मचारियों को टेलीफोन दी गई तो उन्होंने बताया कि वह थर्ड पार्टी है हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं उसके बाद कंपनी ने शिवम सचान का प्रमोशन कर बांदा भेज दिया। इसके बाद जब कोई समाधान नहीं हुआ तब उपभोक्ताओं ने परेशान होकर मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई के माध्यम से शिवम सचान व कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर दी।