बदायूं : आत्माराम महाविद्यालय अलापुर में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में डीएलएड प्रशिक्षुओं का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हो गया। पहले दिन बच्चों को सैल्यूट, ड्रिल, मार्च पास्ट के अलावा दुर्गम रास्तों, पहाड़ों, घनें जंगलों में चलने और प्राकृतिक आपदाओं में बचाव और स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
महाविद्यालय संरक्षिका धनदेवी ने स्काउट ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संस्कार बहुमूल्य हैं। विनम्रता से बिना मोल मिलाते हैं।
स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र से आए पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा दिग्भ्रमित न हों, श्रेष्ठ चिंतन से सन्मार्ग मिलेगा। युवा संघर्ष करें, परिश्रम करें। मितव्ययी बनें। अपने खून पसीने की कमाई को परिवार और राष्ट्र ऊंचा उठाने में लगाएं।


प्रबंधक डा.मनीराम मिश्रा ने शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मर्यादित जीवन महकता है। बच्चों को श्रेष्ठ ज्ञान का अनमोल उपहार दें।
प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, बांया हाथ मिलाना, वर्दी, झंडी संकेत, टोली विधि, टोली नायकों के उत्तरदायित्वों के अलावा प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
प्राचार्य डा. विशेष कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि शिविर में सात टोलियां बनाई गई हैं। इस मौके पर प्रदीप कुमार, बैकुंठ नारायण, रबेल सिंह, ललित बाजपेई, मंजू बाजपेई, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image