बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 1 फरबरी

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

जनपद लखीमपुर खीरी में पालिकाध्यक्ष गोला गोकर्णनाथ विजय शुक्ल रिंकू व गोला टूरिज्म द्वारा संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बार आयोजित हुए छोटी काशी पतंग महोत्सव के पहले चरण का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गोला विनोद कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता सुरजन लाल वर्मा, डॉ. अभिषेक मल्होत्रा, युवा भाजपा नेता धर्मेंद्र गिरि मोंटी, प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यप्रकाश अग्रवाल, गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ निर्मल सिंह, पीआईसी प्रधानाचार्य बाबूलाल सागर, अवधेश मिश्र, नानक चंद्र वर्मा, भोली गिरि, पीयूष शुक्ल, विनोद स्वर्णकार, विजय बाजपेई, अशोक सक्सेना, हर्ष अवस्थी, गुड्डन, गीता, धीरज बाजपेई, रियाजउद्दीन, सुरेन्द्र साहनी, रामदेव शास्त्री, रामेंद्र शुक्ल एवं सभासदगण रहे। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी गोला द्वारा कहा गया की पालिकाध्यक्ष गोला विजय शुक्ल रिंकू व गोला टूरिज्म द्वारा जिले में पहली बार इतने भव्य, विशाल व आकर्षक स्तर पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसने समस्त नगरवासियों में उमंग की लहर उत्पन्न की है इस प्रकार के आयोजन नवीन उत्साह एवं उमंग का संचार करते हैं ऐसे आयोजन आगे भी आयोजन समिति करती रहेगी ऐसी आशा है। राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में भारी भीड़ उत्साह के साथ उपस्थित रही।
आयोजन में कुल पचास प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिनको दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया था, ग्रुप ए व बी में पच्चीस पच्चीस प्रतिभागी थे उनमें पांच पांच प्रतिभागी अलग अलग उतारे गये थे। जिनकी पतंग में पेंच हुआ और प्रत्येक पांच के ग्रुप में से एक एक प्रतिभागी सेमीफाइनल में पहुंचे। अब कुल दस प्रतिभागियों के मध्य दो फरवरी को सेमीफाइनल होगा व उसके उपरांत एक एक प्रतिभागी के चयन के साथ फाइनल होगा व विजेता की घोषणा की जायेगी।
पहले चरण के ग्रुप ए में आदिल खांन, मो उजैर, अमन अली, हिमांशु गुप्ता, उज्ज्वल गुप्ता एवं ग्रुप बी में शिवम साहनी, हिमांशु सिंह, उदय मिश्र, आदित्य दीक्षित एवं रौनक तिवारी सेमीफाइनल के लिए चयनित हुए्
नगर पालिका गोला अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू एवं गोला टूरिज्म द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया जायेगा। निर्णायक मंडल में डॉ. सौरभ दीक्षित, राजेंद्र सोनी, डॉ. आदर्श दीक्षित, डॉ. योगेश कनौजिया एवं कुलदीप तिवारी रहे जिनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने कार्यक्रम को सफलता की ओर अग्रेषित किया, आयोजन समिति में नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, गोला टूरिज्म संगठन के अध्यक्ष विनायक श्रीवास्तव, प्रबंधक प्रेम गुप्ता, सचिव मिलिंद शुक्ल, मंत्री अनुज त्रिवेदी, कुंभी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कटियार, लवकुश अवस्थी उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image